मकान मालिक – किरायेदार विवाद सुलझाएं डीएम – नोवरा

बढ़ रही है तकरार , जिलाधकारी जारी करें आवश्यक दिशा निर्देश

नॉएडा – कोरोना के कारण पलायन रोकने हेतु जिलाधिकारी श्री बी एन सिंह द्वारा एक आदेश जारी कर मकान मालिकों से यह कहा था के उस आदेश की अवधि तक किराया न लें जबकि उसे बाद में वसूलने का अधिकार उनके पास है यह साफ़ आदेश में लिखा भी , इस आदेश की अवधि अप्रैल माह में समाप्त हो गई , इस बाबत और देश हित में बहुत से ग्रामीणों ने करोड़ों रुपए के किराये को माफ़ कर दिया जिसमें नोवरा द्वारा विधायकों के आवाहन के बाद तकरीबन 15 गाँवों के किसानों ने किराया माफ़ी की , इसके अलावा भी ज़्यादातर गाँवों में यह मुहीम मानी गई , लेकिन क्यूंकि अब जून आ चुका है , कई बार लॉक डाउन बढ़ाया गया और अब ज़्यादातर चीज़ें खोल दी गई हैं ऐसे में डीएम महोदय को किरायेदार मकानमालिक के रिश्तों सम्बंधित दिशा निर्देश अविलम्ब जारी कर देने चाहिए।

पूर्व डीएम के आदेश से कानून व्यवस्था हो रही ख़राब
ज़िले के पूर्व डीएम श्री बी एन सिंह ने मार्च के माह में जो आदेश जारी किया था उसकी गूढ़ भाषा के कारण भ्रम की स्तिथि फैली , जहाँ डीएम ने आदेशित किया था के उस एक माह की अवधि तक किराया नहीं माँगा जाएगा ,और उस किराये को बाद में समायोजित करने की बात अंत में एक लाइन में लिखी गई थी वह बात आज तक नए डीएम महोदय ने भी स्पष्ट नहीं की , इसके कारण उस आदेश की अवधि समाप्त होने के बाद भी मकान मालिकों एवं किरायेदार में दिन प्रतिदिन लड़ाई झगडे हो रहे हैं , बात एफ आई आर तक भी पहुंच चुकी है , ऐसे में नोवरा द्वारा कई बार डीएम श्री सुहास एल वाय से दरखास्त की है के वह जल्द से जल्द इस बाबत स्पष्ट आदेश जारी करें। जिससे दोनों ही पक्षों के सवालों के जवाब मिल जाएँ और समस्याएं सुलझाई जाएं अन्यथा ऐसे ही अव्यवस्था फैलती जायेगी।

Related posts

Leave a Comment