विधायक धीरेन्द्र सिंह उठाएंगे फीस वृद्धि के खिलाफ आवाज ।

ग्रेटर नॉएडा : कहते है कि बच्चे इस देश का भविष्य है ,अगर वे पढेंगे और कुछ नया सीखेंगे तो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे लेकिन स्कूलों द्वारा फीस में की जा रही बेतहाशा वृद्धि से बच्चो के आगे बढ़ने के सपने चकनाचूर हो रहे हैं।

स्कूलों द्वारा अपनी मर्जी मुताबिक बच्चों की फीस बढ़ाने से काफी माता पिता अपने बच्चो की पढ़ाई को लेकर चिंता में है | आज के समय में माँ-बाप चाहे समर्थ हो या न हो यदि उन्हें अपने बच्चो को पढाना है तो स्कूल द्वारा तय की गई फीस देनी पड़ती है नहीं तो स्कूल प्रबंधन बच्चे को स्कूल से निष्कासित कर देते है |

एक सर्वे के द्वारा पता लगाया गया है कि ऐसे गरीब व मध्यम वर्गी लोगों की संख्या बहुत है जो अपने बच्चो की स्कूल द्वारा बढायी गयी फीस को न भर पाने के कारण या तो बच्चो की पढ़ाई रुकवा देते है या तो सस्ती फीस वाले स्कूल में उनका दाखिला करवा देते है ।जिसकी वजह से उन बच्चो को वो पर्याप्त शिक्षा नहीं मिल पाती जिसके वह हक़दार है |

स्थानीय लोगों द्वारा स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि की इस मनमानी के खिलाफ “शिक्षा है सबका अधिकार, बन्द करो इसका व्यापार” नामक एक गोष्ठी का आयोजन दिनांक 19/4/19 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 के बारात घर मे सुबह 11 बजे किया रहा है ।धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर भी इस आयोजन का समर्थन करने बीटा-1 आ रहे है।

Related posts

Leave a Comment