सफाईकर्मी योद्धाओं का सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने फूल माला से किया स्वागत।

ग्रेटर नॉएडा : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान दांव पर लगाकर हर गली हर गांव और शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाईकर्मी योद्धाओं की होसलाअफज़ाई करने के लिये सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने देश भर के अपने कार्यकर्ताओं से कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाने का आह्वान किया ।ग्रेटर नोयडा के हबीबपूर गांव में संस्था द्वारा ऐसे ही कुछ सफाइकर्मी भाइयों का ताली बजाकर तथा माला पहनाकर अभिन्दन किया गया । सफाईकर्मियों का अभिन्दन करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में सफाईकर्मी भाई बहनों का योगदान चिकित्साकर्मियों और पुलिसकर्मियों से कम नही है ।ऐसे समय जब कोरोना से पूरा देश हलकान होकर घरों में कैद है हमारे सफाइकर्मी भाई पूरी शिद्दत से गांव-शहर की गलियों को स्वच्छ रखने को प्रतिबद्ध है ।ऐसे में हमारा दायित्व है कि इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाये साथ ही सोशलडिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाये । इस अवसर पर देवेंद्र चंदेल ,संजय चंदेल , रणवीर चंदेल रवि प्रजापति आदि कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया ।

Related posts

Leave a Comment