नोएडा। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के न्यू दादरी से न्यू रेवाड़ी सेक्शन पर बृहस्पतिवार को बिजली का इंजन दौड़ाने का सफल ट्रायल हुआ। दोपहर करीब एक बजे न्यू दादरी से न्यू रेवाड़ी तक 141 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर बिजली इंजन रवाना किया गया।
इस दौरान कई तकनीकी पहलुओं की जांच की गई। रात करीब आठ बजे इंजन न्यू रेवाड़ी पहुंचा। शुक्रवार को न्यू दादरी से न्यू रेवाड़ी तक 750 मीटर लंबी मालगाड़ी को रवाना किया जाएगा। यह मालगाड़ी न्यू रेवाड़ी से भारतीय रेल की लाइन के जरिये मुंबई को रवाना होगी।
परियोजना महाप्रबंधक वाइपी शर्मा ने बताया कि न्यू दादरी से न्यू पृथला के बीच पहले से ही मालगाड़ी का संचालन हो रहा है। इस सेक्शन की लंबाई करीब 54 किलोमीटर है। पिछले दिनों न्यू रेवाड़ी तक का सेक्शन पूरा हो गया था। गुरुग्राम के पास सोहना में 6.25 किमी डीप कट और एक किमी लंबी टनल (सुरंग) का काम अब पूरा हो गया है, जिसके बाद न्यू रोवाड़ी तक मालगाड़ी ले जाने को हरी झंडी मिल गई। वर्तमान में प्रयागराज से न्यू दादरी होते हुए न्यू पृथला तक मालगाड़ियां संचालित हो रही हैं।

Leave a Reply