ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था पहले ही चौपट है ऊपर से इस चौपट व्यवस्था रूपी नीम के पेड़ पर फल फूल रहा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी नामक करेला समस्त ग्रेटर नोएडा वासियों के मुंह का स्वाद बिगाड़ रहा है ।
सारे शहर में कहीं भी चले जाइये रास्ता दिखाने वाले साइन बोर्ड पेड़ों की लटकती डालों के घूँघट से छुपे नज़र आएंगे । और जहां पर साइन बोर्ड दिखाई देते हैं वहां उन पर विज्ञापन पोस्टर चिपके पाए जाते हैं अब आप इतना तो शायद ही करें कि पहले वाहन से उतरें फिर पेड़ की डाली का घूँघट उठा कर रास्ता देखें फिर आगे बढ़ें । हाँ लोगों से पूछ पाछ कर आप गंतव्य तक पहुंच ही जायेंगे । जब लोगों से पूछ कर ही पता ठिकाना ढूढना है तो इन साइन बोर्ड के ऊपर करोङों खर्च करने का क्या फायदा ?
ग्रेटर नोएडा ऑथॉरिटी के शीर्ष अधिकारियों से निवेदन है कि या तो ये बोर्ड लगा कर *दिशा भ्रमित* करना बंद करें या शीघ्रातिशीघ्र पेड़ों की कटाई छटाई करवा कर लोगों का मार्ग प्रशस्त करें । और जिन साइन बोर्ड पर विज्ञापन पोस्टर चिपके है उनको साफ कराया जाए और जिसके विज्ञापन है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.