‘सांड की आंख’ स्टारकास्ट तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म का फर्स्ट लुक 16 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है | फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर 60 साल की शूटर दादी के रोल में नजर आने वाली हैं | पोस्टर्स में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बुजुर्ग महिला के गेटअप में बंदूक लिए दिख रही हैं |
सांड की आंख सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है | पोस्टर को देखकर दोनों एक्ट्रेस की मेहनत और हिम्मत की तारीफ़ की जा रही है| कम उम्र में दोनों ने दोगुनी उम्र की महिला का रोल निभाने की चुनौती स्वीकार की है | दोनों इसे अपने करियर का बेहतरीन रोल करार दे रही हैं |
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दोनों के लिए ये रोल करना आसान नहीं था | किरदार की तैयारी को लेकर तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया, “इस फिल्म में हम दोनों 87 साल की शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और उनकी 82 साल की ननद प्रकाशी तोमर के किरदार में नजर आएंगे | ” इस फिल्म में रियल लुक को दिखाने के लिए तापसी ने ट्रक चलाना भी सीखा | तापसी ने बताया, “मुझे सीखने की जरूरत तो नहीं थी. लेकिन मैं ड्राइवर के साथ बैठती थी. ये देखना बहुत मजेदार होता है कि आप इतनी बड़ी मशीन को चला रहे हैं.”
फिल्म की पूरी पृष्ठभूमि हरियाणा पर आधारित है | इसलिए फिल्म के लिए दोनों एक्ट्रेस ने हरियाणवी बोली भी सीखी | इसके साथ गांव में रोजाना होने वाले कामकाज भी सीखे | बीते दिनों गोबर के उपले बनाते और खेतों में काम करते हुए तापसी ने एक तस्वीर भी शेयर की थी |
यह फिल्म तापसी के करियर की पहली बायोपिक है | तापसी का कहना है कि जब आप एक ऐसा रोल करते हैं जो जिंदा है तो उसे निभाने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है |
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.