ग्रेटर नॉएडा : ग्रेटर नॉएडा के अल्फा 2 सेक्टर के मकान सख्या H-186 के सामने बालम खीरा प्रजाति के दो वृक्षों को मकान मालिक आशीष मेहता ने कटवा दिया | सेक्टर की महासचिव भारती रावत ने बताया की जब मकान मालिक इन पेड़ो को कटवा रहे थे तो हमने उसका विरोध किया परन्तु उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी और पेड़ो को काट दिया |
जब हमारे संवादाता ने मकान मालिक से बात की तो उन्होंने बताया की हमने इन पेड़ो को काटने के लिए ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग से इजाजत ली थी और उसके लिए बाकायदा एक हजार रुपया भी जमा किया था | उन्होंने हमे वन विभाग द्वारा जारी एक अनुमति पत्र भी दिखाया जिसमे पेड़ो को काटने का स्पष्ट आदेश था जोकि 16 अप्रैल 2019 को वन विभाग द्वारा जारी किया गया था | जिसमे पेड़ो काटने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था | जब गौतम बुधनगर के वन विभाग के अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव से बात की तो पहले तो उन्होंने मना कर दिया की हमने
पेड़ो को काटने की कोई अनुमति नहीं दी है परन्तु जब उनके द्वारा जारी पत्र की बात उन्हें बताई तो फिर उन्होंने कहा की ग्रेनो प्राधिकरण के उद्यान विभाग की ओर से इन पेड़ो को काटने का अनुरोध किया गया था इसलिए हमने अनुमति दे दी | जब उनसे पूछा गया की अनुमति किस आधार पर दी गयी है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और जांच करने की बात कह कर फ़ोन रख दिया | इसके बाद हमने उद्यान विभाग के बी पी सिंह से बात की तो उन्होंने कहा की हमने किसी पेड़ को काटने की कोई इजाजत नहीं दी है | जब वन विभाग द्वारा उद्यान विभाग की ओर से आये पेड़ काटने के आवेदन पत्र पर वन विभाग द्वारा पेड़ो को काटने के लिए जारी किये गए पत्र के बारे में उन्हें बताया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर फ़ोन रख दिया | इस प्रकार मकान मालिक उद्यान विभाग को पेड़ काटने के लिए मंजूरी देने की बात कह रहे है | उद्यान विभाग, वन विभाग को पेड काटने का दोषी बता रहा है जबकि वन विभाग, उद्यान विभाग पर दोषारोपण कर रहा है | कुल मिला कर वन विभाग व उद्यान विभाग की जानकारी और सहमति के बाद ही पेड़ काटे है लेकिन दोनों ही इसकी जिम्मेदारी लेने से अपना पल्ला झाड़ रहे है | इस प्रकार जहां एक ओर ग्रेनो प्राधिकरण और वन विभाग हर साल वृक्षारोपण के नाम पर अच्छी खासी रकम खर्च करते है वही दूसरी ओर हरे भरे वृक्षों को काटने का आदेश भी जारी कर रहे है | ऐसा लगता है की वन विभाग और ग्रेनो प्राधिकरण वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन का सिर्फ दिखावा कर रहे है जबकि वो वृक्षों को कटवाकर वृक्षों के लिए यमराज साबित हो रहे है |