ग्रेटर नॉएडा के बच्चो ने किया कमाल 99.2 % का उच्चतम प्रतिशत

ग्रेटर नॉएडा |टीकम सिंह

सीबीएसई का रिजल्ट आते ही सभी विधार्थी के चहेरे खिले हुए दिखाई दिए | सभी शहरो के बच्चो ने अपने अच्छे अंको से शहर का नाम रोशन किया जिसमे ग्रेटर नॉएडा के बच्चे भी पीछे नहीं रहे | ग्रेटर नॉएडा के डीपीएस की छात्रा ने 99.2 % लाकर अपने स्कूल के साथ शहर का नाम रोशन किया , ऐसे ही होली पब्लिक स्कूल की छात्रा तान्या भाटी ने 92.2 %( साइंस स्ट्रीम ) और वहीं विश्व भारती पब्लिक स्कूल,नॉएडा की नमिता भंडारी ने 96.8 % लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया |


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment