ग
ग्रेटर नॉएडा: बुधवार रात ग्रेटर नॉएडा स्थित तुगलपुर में चार दुकानों में हुई चोरी | सभी दुकानदार ने एसएचओ साहब से एफआईआर दर्ज करने व जल्दी कार्यवाही की भी अपील की है | दुकानदारों द्वारा एप्लीकेशन भी भेजी गयी है |
खबर है की बुधवार रात ग्रेटर नॉएडा के तुगलपुर में सिथत 4 दुकान ( श्री बालाजी बुक सेंटर ,प्रेम बुक शॉप।, वोडाफोन रिचार्ज शॉप व एक रेस्टुरेंट) में ताला तोड़ कर हज़ारो की चोरी कर ली | चोरी की सुचना दुकानदारों को जब मिली तब वह सुबह अपनी दुकान पर आये और उन्होंने अपनी दुकान के ताले टूटे देखे | प्रेम बुक शॉप के मालिक ने हमे बताया की उनकी दुकान से 5000 रुपए चोरी हुए है जबकि बाकि दुकानों से भी नकदी चोरी होने की खबर है |
दुकान के ताले टूटे हुए देख दुकानदारों को झटका लगा है | जिसपर उन्होने काबू करते हुए थाना अध्यक्ष को एप्लीकेशन लिख जल्दी कार्यवाही की अपील की है |
वारदात की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है ,लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है |