ब्रेकिंग न्यूज़: तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी

ग्रेटर नॉएडा|कपिल चौधरी

थाना कसना क्षेत्र के अंतर्गत चुहड़पुर गांव और सेक्टर चाई 3 के पास एक तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी | जिसके चलते कार में सवार 5 लोग घायल हो गए है | बताया जा रहा है कि कार में सवार 2 छात्र व 3 छात्राएं सवार थी | राहगीरों ने काफी मशकत के बाद घायल छात्र छात्राओं को कार से निकाला और उनको अस्पताल में भर्ती कराया |
घटनास्थल पर मौजूद हरेन्दर भाटी ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ़्तार में थी जिससे की चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी | चूकि चाई 3 के पास जहाँ यह हादसा हुआ वहाँ काफी लोग मौजूद थे जिससे की समय रहते छात्र छात्राओं को कार से निकाल कर अस्पताल पहुँचाया जा सका |


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment