लोकसभा चुनाव : वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव के एक वीडियो पर बहुत बवाल उठ रहा है | इस वीडियो में तेज बहादुर पैसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की बात कर रहे हैं |
जिसके चलते मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि जो व्यक्ति पीएम को मारने की साजिश रच रहा है, उसे विपक्ष अपना उम्मीदवार बना रहा है | संबित पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजबहादुर के वीडियो को भी सुनवाया और विपक्ष पर आरोप लगाया कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई नेता तेज बहादुर की तारीफ कर रहे थे, लेकिन क्या इस वीडियो के बाद वह माफी मांगेंगे |
आपको बता दे की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें तेजबहादुर यादव कह रहे हैं कि अगर उन्हें कोई 50 करोड़ रुपये दे तो वह पीएम मोदी को मार देंगे | हालांकि,वीडियो वायरल होने के बाद तेजबहादुर ने अपनी सफाई में कहा है कि कुछ लोग पुराने वीडियो को एडिट कर वायरल कर रहे हैं, ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके |
इसके साथ ही आपको बता दे की बीएसएफ ने तेजबहादुर को 2017 में अनुशासनहीनता के आरोप में बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया था |