टीकम सिंह
गौतमबुद्धनागर|ग्रेटर नॉएडा : दिनों दिन बढ़ रही कार्यरत महिलाओं के साथ हरासमेंट की शिकायतों पर गौतमबुद्ध नगर के जिला मेजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने गुरुवार को बैठक की | इस बैठक में जनपद में स्थापित विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं के प्रति होने वाले सेक्सुअल हरासमेंट के किस्से सामने रखे गए और इन हरासमेंट को रोकने एवं महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए निर्धारित अधिनियम तथा विशाखा की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह को पूरे जनपद के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया | साथ ही डीएम बीएन सिंह ने गूंजा सिंह को ऐसे मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए |