नशे के अवैध ठेके को किया नेस्तोनाबूत।

ग्रेटर नोएडा | टीकम सिंह

ग्रेटर नोएडा के शाकीपुर गाँव के पास 130 मीटर रोड पर बने अवैध शराब के ठेके को आज प्राधिकरण ने जमींदोज कर दिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शराब का ठेका बिना किसी अनुमति के ही संचालित हो रहा था।मजे की बात यह है कि अनुज्ञापी के तौर पर ठेके के ऊपर करन जिंदल का नाम लिखा हुआ था और वर्ष 2019-20 के लिए परमिशन होना भी दर्शाया गया था।


ज्ञात रहे कि पिछले दिनों पी-4 में हुए 1800 किलो नशे के जखीरे के खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन ने धरपकड तेज कर दी है और ये कार्यवाही भी संवभतः उसी का नतीजा है।

Related posts

Leave a Comment