ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में गर्ल्स सरकारी स्कूल में सुमन पॉली पैक कंपनी ने सीएसआर के तहत छात्राओं को ड्रेस वितरित की | इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य अमरीश जी ने कंपनी के डायरेक्टर जगदीश अधाना जी का धन्यवाद किया | सुमन पॉली पैक कंपनी के डायरेक्टर जगदीश अधाना ने कहा बच्चे राष्ट्र की संपत्ति है और शिक्षा पाना उनका जन्म सिद्ध मौलिक अधिकार है , इसलिए कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहना चाहिए और कंपनी आगे भी इस तरह की मदद करती रहेगी |
इस मौके पर उनके परिवार और क्षेत्र के लोग रेनू, दीपिका, पूनम, विकास आदि मौजूद रहे बच्चे ड्रेस पाकर के बहुत खुश हुए, यह एक सराहनीय काम है |
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.