नॉएडा में सीबीआई की टीम ने जीएसटी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया |
सीबीआई की टीम को जीएसटी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार द्वारा रिश्वत लेने की खबर एक युवक ने दी | इस युवक का कहना था की जब वह अपना ट्रक लेकर जा रहा था तो रास्ते में खड़े जीएसटी की टीम के साथ खड़े इंस्पेक्टर ने उससे कागज मांगे और कुछ कागज काम होने की वजह से जीएसटी इंस्पेक्टर ने उससे 50 हजार रुपये मांगे, जिसे उसने देने से मना कर दिया।उसके बाद इंस्पेक्टर ने 30 हजार रुपये लेकर उसे सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया।
जिसके चलते ट्रक चालक ने यह जानकारी सीबीआई को दे दी जिसके बाद सीबीआई टीम ने चालक फ़ोन टैपिंग पर लगा कर आरोपी इंस्पेक्टर को अपनी हिरासत में ले लिया |
साथ ही आपको बता दे कि आरोपी को बृहस्पतिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है।