विकास अरोरा
ग्रेटर नॉएडा : जगत फार्म पर अधिसूचित शहर में कमर्सिअल कॉम्प्लेक्स का बिना अधिकार बनाने वालो के खिलाफ ग्रेटर नॉएडा प्रधिकरण में मामला दर्ज कराया गया है | अख्तर अब्बास जैदी जो की परधिकरण के प्रबंधक है उन्होंने कासना कोतवाली में मामला दर्ज करते हुए तीन लोगो का नाम लिखवाया | इस मामले की वजह से जगत फार्म पर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण करने वालो पर शिकंजा कसता जा रहा है | इसी प्रकार ग्रेटर नॉएडा में स्थित अल्फा में रहने वाली निवासी राजवती ने मुख्यमंत्री के ऑनलाइन पोटल पर शिकायत दर्ज़ करते हुए कहा की मैंने जगत फार्म पर एक दूकान खरीदी थी वो दूकान व्यवसायिक भूखंड पर बनाई गयी थी | लेकिन उन्हें बाद में पता चला था की वो जमीन आबादी की जमीन है |
राजवती ने दरबारा,परमिंदर, मंजीत, जयदेव आदि पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगो ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी की | राजवती की शिकायत सुनकर औधोगिक विकास प्राधिकरण ने आदेश देते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया |
शासन के आदेश देने के बाद ब्रस्पतिवार को कोतवाली ने इन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया गया |
आपको बता दे की इन लोगो पर आरोप है की यह सब व्यक्ति लोगो से झूठ बोलकर आबादी की जमीं को कमर्सिअल जमीं बताकर अलग अलग लोगो को अपने फायदे के लिए बेच रहे है |
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.