चुनाव परिणाम : 2014 में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी अब 2019 की मोदी सुनामी में उससे भी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है | 2019 के चुनाव के परिणाम जारी है जिसमे बीजेपी जीत पक्की सी लग रही है | इस जीत से 1984 का राजीव गांधी का वो कारनामा भी फीका पड़ गया है जो भारतीय चुनावी राजनीति में शिखर पर विराजमान था | इस रिकॉर्ड को बनाने और अपनी जीत को देखते हुए बीजेपी के समर्थको में जश्न का माहौल बना हुआ है |
अब तक के रुझान के मुताबिक बीजेपी 300 के आंकड़े को पार कर गई है, इस तरह बीजेपी 2014 के 282 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ती नजर आ रही है | मोदी की ऐसी जीत ने विपक्षियों को मानो चुप सा कर दिया है |
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.