विकास | ग्रेटर नोएडा
गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी हो जाती है. जिसको बनाए रखने के लिए शरीर को ज्यादा तादात में रिफ्रेशमेंट ड्रिंक्स (Refreshment drinks) की जरूरत होती है. आज ही घर में बनाएं खरबूजा मिल्क शेक (Musk Melon Shake) की ये टेस्टी रेसिपी.
खरबूजा मिल्क शेक बनाने की आसान रेसिपी (Musk Melon Shake Recipe)
आवश्यक सामग्री :समय- 10 मिनट
खरबूजा – 1 (कटा हुआ)
दूध – 2 कप
शक्कर – 3 बड़े चम्मच
यह भी पढ़ें- Summer Drinks: गर्मी से निजात दिलाएगी केसर बादाम की लस्सी, पढ़ें रेसिपी
बादाम- 4-5
पिस्ता– 5-6
इलायची पाउडर – आधा चम्मच
बर्फ के टुकड़े – 1 कप
यह भी पढ़ें- Energy Drinks: गर्मी के मौसम में सुबह-सुबह बनाएं छाछ की ये टेस्टी रेसिपी
खरबूजा शेक बनाने की विधि ( Musk Melon Shake Recipe)
खरबूजा शेक बनाने के लिए सबसे पहले खरबूजे को धो कर छील लें. खरबूजे के छोटे-छोटे पीस कर लें. इलायची को छील कर उसका पाउडर बना लें. अब मिक्सर में खरबूजे के टुकड़े, शक्कर, ठंडा दूध और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर लें.
यह भी पढ़ें- Breakfast Recipe: नाश्ते में बनाएं ये पोहा से बनी स्वादिष्ट डिश, पढ़ें रेसिपी
जब खरबूजा और दूध आपस में मिक्स हो जाए, तो इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और मिक्सर को चला लें, जिससे बर्फ अच्छी तरह से मिक्स हो जाए. लीजिए आपका स्वादिष्ट खरबूजा मिल्क शेक Musk Melon Shake तैयार है. इसे सर्विंग गिलास में निकालें और बादाम, पिस्ता ड़ालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.