दीपिका सक्सैना
गौतमबुद्धनगर : एनजीटी के नियमो का पालन न करने पर गौतमबुद्धनगर के 13 संस्थानों के खिलाफ जिला प्रशाशन ने कार्यवाही के आदेश दे दिए है | साथ ही जिला प्रशाशन ने 23 लाख 30 हज़ार का जुरमाना लगाया है | नगर मेजिस्ट्रेट शेलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदुषण फैलाने पर 3 संस्थान पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है | साथ ही सेक्टर 142 स्थित लाजिक इन्फ्रोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड ,सेक्टर 30 स्थित एसटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम ,रनौली लतीफपुर और दादरी के मेसर्स एसकेवी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड पर 5-5 लाख का जुरमाना लगाया गया है | और साथ ही बाकि कुछ संस्थान पर 1 लाख व कुछ पर 20-20 हज़ार का जुरमाना भी लगा है |
साथ ही उन्होंने बताया है कि एनसीआर के अन्य जिले जैसे गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, के क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग को भी इस कारवाही की सुचना पत्र के जरिये दे दी गयी है |