पत्रकारिता एक जिम्मेदारी

पत्रकार सुनकर आसपास के लोग पत्रकार को सम्मान की नजरों से देखने लगते हैं साथ ही जिज्ञासा सवालों के रूप में बाहर आ जाती है पत्रकार एक जिम्मेदारी का नाम है एक सत्य का नाम है जो अपनी जान पर खेलकर भी निभाई जाती है |
पत्रकारों द्वारा एकत्र की गई जानकारी समाज के सामने रखी जाती है | वही पढ़कर लोग अपने दिन की शुरुआत करते हैं | पत्रकार वह कड़ी है जो सरकार और समाज को आपस में जोड़े रखती हैं | समाज में पत्रकारों द्वारा खबर का आदान-प्रदान करने से ही लोगों को हर क्षेत्र, हर स्थान की खबर प्राप्त होती रहती है | पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहने वाले आज पत्रकारों पर सवाल उठा रहे हैं उनके काम को शक की नजर से देखा जा रहा है |
पत्रकार की छवि समाज में धूमिल होने लगी है इसका कारण स्वयं पत्रकार का एक ऐसा वर्ग है जिसे पत्रकारिता के मायने पता ही नहीं हैं या जानबूझकर भूल गए हैं किसी को समझाना या समझने के लिए नहीं, स्वयं के लिए पत्रकारिता को समझना चाहिए एक सामाजिक जिम्मेदारी है | जिसकी कलम पर अनगिनत लोगों की राय तथा सोच निर्भर करती है |आज वही पत्रकार अपने थोड़े से फायदे के लिए गलत झूठ कुछ भी छाप देता है या प्रसारित कर देता है खबर को बिना जांचे और परखे ही प्रकाशित कर देता है किसी के बारे में मनगड़न्त धारणाएं बनाते क्यों, सिर्फ थोड़ा सा फायदा या एक दूसरे से आगे जाने की होड़ में, पत्रकार अपने कार्य की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाकर अन्य ईमानदार पत्रकारों की भी छवि को खराब कर रहे है | किसी एक पत्रकार से धात होने वाला व्यक्ति अन्य पत्रकारों को भी उसी दृष्टि से देखेगा पत्रकारों का काम है सच को उजागर करना, समस्याओं को बाहर लाना, कहीं अन्याय हो रहा हो उसे छुपाई नहीं, ऐसे ही बहुत सारी बातें और कार्य, जिम्मेदारियां होने के साथ पत्रकार की जिंदगी चलती है | उसकी भी जान खतरे में रहती है क्योंकि क्या पता कब किस उच्च वर्ग में, अधिकारी वर्ग में, नेता वर्ग में किसी को कुछ बुरा लग जाए | क्योंकि स्वयं पत्रकार अपनी ताकत नहीं पहचानते यदि सभी पत्रकार एकजुट होकर इमानदारी व सत्य की राह पर चले तो सारी समस्याएं खत्म होती नजर आएंगी और धूमिल छवि स्वच्छ हो जाएगी |
मेरा सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कृपया अपना आकलन खुद करें, अपने कर्तव्य को समझें और साथ में अपनी ताकत को भी समझे, इसका दुरुपयोग न करें लोगों के साथ खड़े हो उनके सामने नहीं |
धन्यवाद
कपिल चौधरी
( एडिटर इन चीफ)

अगर आपको हमारी खबरे अच्छी लगे, हमारी पत्रकारिता को कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
paytm No. 9810402764


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment