मानसी | ग्रेटर नोएडा
सोनाक्षी सिन्हा की खानदानी शफाखाना जल्द ही परदे पर होगी जिसका पहला पोस्टर हाल ही में सामने आया है,और इसका ट्रेलर कल रिलीज़ किया जाएगा और फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी। दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा खानदानी शफाखाना में एक नए अंदाज में नजर आएंगी। पोस्टर शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा है कि ‘मैं जितना बोलूंगी लोगों को उतनी ही शरम आनी है’ । इस फिल्म के साथ ही रैपर बादशाह बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म खानदानी शफाखाना एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा बेबी बेदी का किरदार निभा रही हैं। बेबी बेदी पंजाब के होशियारपुर में स्थित एक सेक्स क्लीनिक में काम कारती हैं। वहीं बादशाह ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की पोस्टर शेयर की है। बादशाह ने लिखा है कि ‘मेरी पहली फिल्म विद सम अमेजिंग पीपल’ में बादशाह पंजाब के एक रैपर-सिंगर के किरदार में हैं। रैपर बादशाह ने अब तक कई पॉपुलर रैप किए हैं। इनमें सैटरडे-सैटरडे, प्रॉपर पटोला, वखरा स्वैग, बाकी बातें पीने के बाद, मर्सी, हर घूंट में स्वैग सहित कई पॉपुलर रैप शामिल हैं। खानदानी शफाखाना एक कॉमेडी फिल्म के रूप में सामने आएगी। जिसका आप लुफ्त उठा सकते है।