मानसी | ग्रेटर नोएडा
पार्क व्यू सोसायटी सेक्टर चाई-5 ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । यह आयोजन योग मंदिर समिति के तत्वावधान में किया गया ।इससे पूर्व सोसायटी के सेंटर पार्क में 3 दिन अभ्यास वर्ग का भी आयोजन किया गया। योग मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह कसाना जो कि सोसायटी के योग गुरु भी है मंच पर सभी योगिक क्रियाओं एवं प्राणायाम का सहज एवं सरल प्रस्तुतीकरण किया। अभ्यास वर्ग में डॉक्टर रामनरेश शर्मा ,आयुर्वेदिक अस्पताल जैसलमेर का भी सहयोग रहा। उन्होंने आज योग व प्राणायाम से होने वाले लाभ व सावधानियों के विषय में सभी योग साधकों को जानकारी दी ।राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा निर्धारित सामान्य योग्य अभ्यासक्रम के अनुक्रम मे योग शिक्षक सुरेश सिंह कसाना जी के द्वारा आयोजित प्रायोजित निर्धारित अवधि में किया गया। इससे पूर्व योग मंदिर समिति के सदस्यरमेश चंद शर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का पठन किया एवं योग के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी।इस आयोजन मे सोसायटी के पुरुष, महिला व बच्चो समेत 150 की संख्या में लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के आयोजन में योग मंदिर समिति के सदस्य मनोज यादव ,आनंद सिंह ,अश्वनी दीक्षित ,नवीन ,तेजेंद्र प्रताप विकास चौधरी, विपिन अफसर मृदुल धारवाल, इत्यादि की मुख्य सहभागिता रही ।
कार्यक्रम में समाजसेवी श्री गौरव सत्यार्थी व श्री अर्पित तिवारी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

अगर आपको हमारी खबरे अच्छी लगे, हमारी पत्रकारिता को कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
Paytm No. 9810402764
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.