भारत में लॉन्च हुई MG Hector

(कपिल चौधरी ) : MG मोटर्स ने MG Hector SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये रखी है. यह कीमत शुरुआती है, यानी कुछ समय के बाद कंपनी इसकी कीमत में भड़ोतरी कर सकती है.
कंपनी पांच साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर पर वॉरंटी दे रही है, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं.MG Hector को भारत में फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है.

MG Hector कनेक्टेड कार है. इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. ये AI इनेबल्ड कार है. इसमें वॉयस कमांड से ही कई फंक्शन किए जा सकते हैं. इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम ‘i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम’ दिया गया है. ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं. i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-ऐप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ पेश की गई है.
ये कार चार वेरिएंट्स में आएगी. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सहित ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और व्हीकल स्टैब्लिटी मैनेजमेंट दिया गया है. ये फीटर्स सभी वेरिएंट्स में दिए गए हैं.

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 143hp, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 170hp, 2.0-लीटर डीजल और एक 1.5 टर्बो-पेट्रोल का 48V माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन दिया गया है.
MG Hector में 10.4 इंच की बड़ी टच स्क्रीन, सनरूफ, मूड लाइटिंग, एलईडी हेडलाइट्स भी दिया गया है इसका केबिन काफी प्रीमियम दिखता है और इसमें क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स के साथ 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment