ग्रेटर नोएड शहर के एटा 2 सेक्टर स्थित ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आज का अर्जुन उपाधि पाने वाले श्री एल सुब्बाराव बच्चों के बीच पहुंचे| स्कूल में आयोजित तीरंदाजी कौशल कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री एल सुब्बाराव ने तीरंदाजी के प्राचीन असाधारण तकनीकों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी| कार्यक्रम का संचालन करने वाले स्कूल के शिक्षक श्रीमती सूर्यश्री और श्री हामिद ने विद्यार्थियों व मुख्य अतिथि के बीच सामंजस्य बैठाया|बच्चों को संबोधित करते हुए श्री एल सुब्बाराव ने कहा कि कोई भी कार्य करने के लिए हमें अपनी एकाग्रता में सुधार करने की जरूरत है |प्रतिभाशाली कलाकार श्री एल सुब्बा राव ने बच्चों को एकाग्रता से संबंधित जानकारी देने के साथ साथ महाभारत और रामायण के अर्जुन,एकलव्य और द्रोणाचार्य जैसे महान तीरंदाजो के कौशल से अवगत कराया|कार्यशाला के दौरान श्री एल सुब्बाराव ने शब्दभेदी, मत्स्यनेत्रभेदी तीरंदाज कौशल का प्रदर्शन किए|
कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर रोया सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु राय ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया|इस मौके पर स्कूल के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे|