सावन की शिवरात्रि आज, एनसीआर के इन रास्तों लगेगा जाम…

विकास(ग्रेटर नॉएडा)

मंगलवार को सावन की शिवरात्रि को लेकर दिल्ली के मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। तड़के से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। कांवड़िये भी गंगाजल चढ़ाने पहुंचेंगे। इस दौरान मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसे देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मंदिरों में भीड़ उमड़ने से बाहरी दिल्ली खासतौर पर यूपी और हरियाणा के बॉर्डर क्षेत्र में जाम के हालात देखने को मिल सकते हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार सभी थाना टीमों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।

शिवरात्रि के अवसर पर शहर के आस-पास के इलाकों का रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। यह प्लान कांवड़ यात्रियों के लिए बेहद अहम पड़ाव गाजियाबाद से जोड़कर बनाया गया है। दरअसल, गाजियाबाद होते हुए शहर में कांवड़ यात्रा प्रवेश करेगी। दिल्ली से बदरपुर होकर बुलंदशहर की ओर जाने वाले वाहन गाजियाबाद के बजाए ओखला बैराज, डीएनडी, नोएडा मोड़ के रास्ते एक्सप्रेसवे से होकर ग्रेटर-नोएडा कासना होते हुए जीटी रोड से जा सकते हैं।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment