370 हटाए जाने के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली मेट्रो।

विकास (ग्रेटर नॉएडा)

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद और स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। इस बात की पुष्टि सोमवार को संबद्ध अधिकारियों ने की।
सोमवार को ताजा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले मेट्रो नेटवर्क को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। इस दौरान मेट्रो यात्रियों को अतिरिक्त चेकिंग से गुजरना होगा।
यह अलर्ट जम्मू-कश्मीर को लेकर आए फैसले और स्वतंत्रता दिवस को ध्यान रखकर आया है। इसके लिए अतिरिक्त बल, सिक्योरिटी गैजेट का भी उपयोग किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के 220 से भी ज्यादा स्टेशनों से करीब 28 लाख यात्री रोज यात्रा करते हैं, ऐसे में इनकी सुरक्षा काफी मायने रखती है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment