(Edited By – Manisha)
ज्यादातर लोग बैंक के कामो को करने की वजह से बैंक के खुलने का इंतज़ार करते है | ज्यादातर सभी पब्लिक सेक्टर बैंक (PSU) सुबह 10 बजे खुलते है 10 बजे खुलने के वजह से लोग 10 बजने का इंतज़ार करना पड़ता है | लेकिन अब बैंक खुलने का समय बदल सकता है | ऐसे होने पर लोगो को परेशानी कम होगी |
सब लोग ऑफिस जाने से पहले आपका बैंक का काम निपटा सकते है | यह नियम सितम्बर से लागु होगा |अगर यह नए नियम लागु होते है तो बैंक सुबह 9 बजे खुल जाया करेंगे |
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.