ग्रेटर नोएडा : करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख कस्बा दनकौर बिजली घर से राजपुर अमरपुर मार्ग को चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण कराने की मांग को लेकर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डॉक्टर अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा, यह मांग पत्र संगठन के जिला संरक्षक संजय भैया के नेतृत्व में दिया गया,
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख कस्बा दनकौर बिजली घर से राजपुर अमरपुर मार्ग को चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण की मांग को लेकर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डॉक्टर अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की,उन्होंने बताया कि दनकौर बिजली घर के सामने से राजपुर अमरपुर मार्ग पिछले लंबे समय से गड्ढा युक्त है जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कस्बा दनकौर जाने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं वहीं प्रमुख कस्बा दनकौर में पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज स्थापित है जिन कॉलेजों में क्षेत्र के गांवों से छात्र इसी मार्ग से जान जोखिम में डालकर विद्यालय पहुंचते हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि राजपुर अमरपुर मार्ग पर शाम के समय स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण शाम के समय अंधेरा छा जाता है जिससे लूट चोरी व अन्य वारदात होने का डर बना रहता है उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से मां को गड्ढा मुक्त एवं स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने जल्द इस मार्ग का निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई तो इस समस्या को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं क्षेत्र के लोग यमुना प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.