दिल्ली में 6 घंटे अधिक खुलेंगे ‘प्रदूषण जांच केंद्र’ …

(Edited By- VIKAS)

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के तमाम प्रदूषण जांच केंद्र के खुले रहने की टाइमिंग बढ़ा दी है. दिल्ली में ‘प्रदूषण जांच केंद्र’ अब तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुले रहते थे. अब वाहन चालकों की भीड़ को देखते हुए प्रदूषण जांच केंद्र 6 घंटे अधिक खुलेंगे.

4 सितंबर को इंडिया टुडे/आजतक ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली के कई ‘प्रदूषण जांच केंद्र’ में सर्वर धीमा होने की वजह से वाहन चालकों की भीड़ बढ़ गई है. फिलहाल दिल्ली सरकार द्वारा सर्वर की क्षमता बढ़ाने के लिए IT विभाग को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली में हालात सामान्य होने तक, अब ‘प्रदूषण जांच केंद्र’ सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.

Related posts

Leave a Comment