(Edited By- Mansi)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर पिछले एक साल से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. ऋषि कपूर पिछले सितंबर से न्यूयॉर्क में रह कर अपना इलाज करवा रहे थे. इस दौरान उन्हें अपने देश की बहुत याद आई. ऋषि कपूर समय-समय पर भारत वापस लौटने इच्छा भी जाहिर करते रहे हैं. अब आखिरकार ऋषि कपूर अपने देश वापस लौट चुके हैं. हाल ही में उनके वापस लौटने की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में एक्टर अपनी वाइफ नीतू कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर अपने देश वापस लौटने की खुशी साफ जाहिर हो रही है.