(Edited By-Mansi)
ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण के कर्मचारी सूरजपुर कस्बा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास गली नम्बर तीन बृहस्पति बजार वाली गली का इतना बुरा हाल हो रहा है कि लोगों का पैदल चलना भी दुस्वार है। चारों तरफ पानी व गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। लोग घर में कैद होने को मजबूर है। छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो रहे है। बच्चों को दूध लेने के लिए भी दुकानों के लिए बहुत ही मुश्किल से निकला जाता है। प्राधिकरण से कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु आज तक प्राधिकरण गली की सफाई और पानी की निकासी को लेकर जरा भी गम्भीर नही है, यहाँ तक की उस गली की तरफ एक बार आंख उठके भी नहीं देखा प्राधिकरण ने। अब गंदगी को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है हालत काबू से बाहर हो रहे है, अगर प्राधिकरण के अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेंगे तो सब लोग अथॉरिटी का घेराव करेंगे और भूख हड़ताल करेंगे । लोगों का कहना है कि कब तक हम गंदगी के ढेर पर बैठेंगे।