64.7% मुआवजे के विरोध में गोल्डन फेडरेशन ने जताई नाराजगी ।

गोल्डन फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा का एक प्रतिनिधि मंडल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर व महासचिव श्री दीपक भाटी के नेतृत्व में शहर की विभिन्न समस्याओं व प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएड़ा शहर के विभिन्न सेक्टरों के आवंटियों को गलत तरीके से भेजे गए अतिरिक्त धनराशि 1282 रू मीटर की गलत माँग के नोटिसों के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्य पालक अधिकारी श्री नरेन्द्र भूषण से मिला। फेडरेशन ने प्राधिकरण द्वारा गलत तरीके से भेजे गए नोटिसों का विरोध किया कि जब प्राधिकरण द्वारा किसानों को सेक्टर 36,37,स्वर्ण नगरी,ओमिक्रोन 2,3 पी 3आदि की भूमि का कोई 64.7प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा नहीं दिया गया है तो फिर किस बात के लिए आवंटी को परेशान किया जा रहा है ।मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि 18 नवम्बर तक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को इस विषय पर अपनी रिपोर्ट देनी है जो बोर्ड बैठक में रखी जायेगी। किसी भी आवंटी के साथ कोई ज्यादती नही होगी ।फेडरेशन ने कहा कि अगर बोर्ड बैठक में सही निर्णय नही होता है तो फेडरेशन आवंटियों के साथ माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस लड़ाई को लड़ेगी । फेडरेशन ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से विकास कार्यो में ढिलाई की शिकायत करते हुए कहा कि आप के द्वारा जो सेक्टर के प्रभारी नियुक्त किये गए है उनमें से कुछ प्रभारी ठीक प्रकार से कार्य नही कर रहे है जिससे सेक्टरों में कार्य ठीक प्रकार से नही हो पा रहे है ।मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने सभी प्रभारियों को तुरंत आर०डब्ल्यू०ए की समस्या जानने के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि वो एक सप्ताह बाद सभी के कार्यो की स्वंय समीक्षा करेंगे।
इस मौके पर ऋषिपाल भाटी, कर्मवीर फ़ौजी, जय सिंह भाटी, इंजी०श्यामवीर सिंह, धीरेंद्र भाटी,कैलाश भाटी ,संजय भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment