नॉएडा (कपिल कुमार)
प्रसिद्ध अभिनेता संजीव कुमार की जीवनी (बायोग्राफी) लिखी जाएगी. हरिभाई जरीवाला के नाम से विख्यात अभिनेता की 34वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को यह घोषणा की गई. इस जीवनी को रीता गुप्ता द्वारा लिखा जाएगा. इसके अलावा दिवंगत अभिनेता के भतीजे उदय जरीवाला जीवनी के सह-लेखक होंगे. उदय संजीव कुमार फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं.