(Edited By – Mansi)
जेवर विकासखंड के अंतर्गत सिरसा खादर गांव में स्वच्छता के लिए चलाया गया विशेष अभियान। प्रदेश सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव उनके कर्मचारी गण एवं स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा जनपद गौतम बुध नगर में स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

पंचायत राज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी ग्रामों में स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है और रोस्टर बनाकर सभी ग्रामीणों की सफाई कराई जा रही है। इसी क्रम में जेवर विकासखंड के अंतर्गत सिरसा खादर गांव में आज सफाई एवं स्वच्छता के लिए विशेष अभियान संचालित करते हुए गांव को स्वच्छ बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से रोस्टर के अनुरूप जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में यह स्वच्छता का अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि जनपद के सभी गांव स्वच्छ एवं सुंदर बन सके और सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का सभी ग्रामीणों को लाभ पहुंच सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.