ग्रेटर नॉएडा (मानसी )
संगीतकार विशाल-शेखर के शेखर रविजानी ने ट्विटर पर एक बिल पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि एक पांच सितारा होटल में तीन अंडों लिए 1,672 रुपये चुकाने पड़े। शेखर का ये बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह बिल अहमदाबाद के हयात रीजेंसी होटल का है। बिल की कॉपी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘3 अंडों की सफेदी के लिए 1672 रुपए? यह जरूरत से ज्यादा महंगा खाना था।’ शेखर के इस पोस्ट के बाद सेलिब्रिटीज और फैंस के काफी कमेंट्स आ रहे हैं