जनीकांत ने पैरों से पेटिंग करने वाले अपने फैन को बुलाया घर, पूरी की उसकी इच्‍छा…

(Edited by – Mansi)

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने विनम्र व्यवहार के लिए सुर्खियों में रहते हैं. साउथ इंडिया में रजनीकांत को लोग भगवान का रूप मानते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक फैन की इच्छा को पूरा करते हुए उसे अपने घर बुलाया और मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने फैन को कई तोहफे भी दिए. दरअसल, प्रणव बालसुब्रमण्‍यम का जन्म बिना हाथों के हुआ था.


हालांकि, इसके बाद भी उन्हें उनके सपने पूरे करने से कोई नहीं रोक पाया. वह अपने पैरों से पेंटिंग करते हैं और आर्टिस्ट हैं. इसके अलावा वह सेल्फी लेना, दूसरों से हाथ मिलाना और लिखने जैसे काम भी अपने पैरों से करते हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने रिएलिटी शोज में जीती हुई चीजें केरल में आई बाढ़ के वक्त मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दी थी


प्रणव ने हाल ही में तमिल की एक साप्ताहिक पत्रिका ”आनंद विकटन” को दिए एक इंटरव्यू में रजनीकांत से मिलने की इच्छा जताई थी. इसके बाद जब रजनीकांत को इस बारे में पता चला तो उन्होंने प्रणव को अपने घर पर बुलाया और उससे मुलाकात की.


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment