धूमधाम से मनाया गया मैरी क्रिसमस पर्व। गांव कुड़ी खेड़ा दादरी सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में क्रिसमसकापर्वमनायागया, सुबह ही बच्चे सेंटा की पोशाक धारण करे हुए स्कूल पहुँचे।
प्रधानचार्य अर्चना शर्मा ने बताया कि क्रिसमस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए #क्रिस्टमसकार्निवाल का आयोजन किया गया, छोटे छोटे बच्चे सेंटा का रूप धारण किये हुए थे।
स्कूल के बच्चों ने संगीत व गान के माध्यम से सभी को मैरी क्रिसमस की बधाई दी व गीत के माध्यम से यीशु मसीह के बारे में वर्णन किया। छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य कर सबको आकर्षित किया।
स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र नागर ने बच्चो को बताया कि हमे हर धर्म व मजहब का सम्मान करना चाहिए, भगवान एक ही है उसको अलग अलग समाज के लोग अपने अपने तरीके से मानते है, हमे भी सभी धर्मों की भावनाओ को समंझना चाहिए व उनका सम्मान करना चाहिए। अंत मे सभी को #क्रिसमसव नववर्षकीहार्दिकबधाई दी।