गौतमबुद्धनगर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस-१९ के चलते देश भर के साथ ज़िले में भी लॉक डाउन चल रहा है जिसके चलते किसी भी कारण वश बाहर आवागमन करने के लिए इस लिंक पर आवेदन https://gbnagar.nic.in/novel-corona-virus-covid-19/ करना पड़ता है और उसके बाद इस आवेदन की गंभीरता को देखते हुए सम्बंधित कार्यालय से ऐप्लिकेशन स्वीकृत कर ली जाती है जिसके पश्चात आवेदनकर्ता के पास आवेदन किए गए नम्बर पर एक लिंक प्राप्त होता है और उस लिंक में आवेदनकर्ताओं को एक ई पास प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल करके वो चयन की गयी जगह पर शर्तानुसार आवागमन कर सकते है उपरोक्त ई पास के ऊपर एक बार कोड भी छपा होता है जिससे उस पास की प्रमाणिकता को स्कैन कर उसकी वैधता को जाना जा सकता है
परंतु इन दिनो बहुत जगह इस पास को दिखाने पर भी पुलिस कर्मी उन लोगों को ये कहकर वापस कर देते है की इसपर कोई मोहर या हस्ताक्षर नहीं है
जबकि ई पास का ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और इसका पास भी ऑनलाइन ही लिंक के माध्यम से प्राप्त होता है जिसपर कोई मोहर या हस्ताक्षर नहीं होते और इसके ऊपर बार कोड को स्कैन करके इसकी प्रमाणिकता को जाना जा सकता है शायद ये बात ज़्यादातर ग्रामीण इलाक़ों में तैनात पुलिस कर्मियों को नहीं पता और ना ही शायद उनके पास शायद कोई ऐसे मशीन या ऐप उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कर वो बार कोड को स्कैन कर ई पास की प्रमानिकता चेक कर सके।
हमारी सी .पी गौतम बुद्ध नगर सर से अनुरोध है की इस ई पास की जानकारी के साथ इसके बार कोड को स्कैन करने की सुविधा पुलिस कर्मियों को देने की कृपा करे ताकि बड़ी मस्कत से प्राप्त इस ई पास का उपयोग जरूरतमंद लोगों के लिए सार्थक सिद्ध हो ।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.