गौतमबुद्धनगर : नॉएडा में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैला था। कई दिनों के बाद जिले से अच्छी खबर आई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि नोएडा में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ गई है। नोएडा में ऐक्टिव केस की संख्या से ज्यादा लोग अबतक डिस्चार्ज हुए हैं।
नोएडा के जिलाधिकारी ने ट्वीट करके बताया, अच्छी खबर है कि गौतमबुद्ध नगर में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केस से ज्यादा हो गई है। अब तक कुल 54 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 49 ऐक्टिव केस हैं। लेकिन हमें अभी बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि यह वायरस फैलता तेजी से है और इससे रिकवरी धीरे-धीरे होती है। यहां की भौगौलिक स्थिति ही इसे हाई रिस्क वाली जगह बनाती है।
गौतम बुद्ध नगर से अच्छी ख़बर कोरोना के 103 ऐक्टिव केस में से 54 हुए ठीक।
