आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में समस्त नागरिकों को करेगा सुरक्षित
गौतम बुद्ध नगर : कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण ने सभी जनपद वासियों का आह्वान किया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी देश / प्रदेश में फैली हुई है । इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं । कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा ” आरोग्य सेतु ” ( Aarogya Setu ) नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है , जोकि कोरोना ( कोविड – 19 ) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है।
यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ , लोकेशन एवं मोबाइल नंम्बर का उपयोग कर आस – पास मोजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। उक्त मोबाइल ऐप Android / ios दोनों तरह के मोबाइल आपरेटिंग साफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है विशिष्टताओं के अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेन्टर की सूची भी उपलब्ध करायी जाती है । इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है। इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों का आह्वान किया है कि इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करें और साथ में समस्त विभागों के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों / शिक्षकों / छात्रों से अधिकाधिक संख्या में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से इस ऐप का प्रयोग कोरोना महामारी से बचाव हेतु कराया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.