बेरोजगार नवयुवकों/युवतियों प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के ऋण आवेदन पत्र घर से ही आनलाईन भरे।

गौतमबुद्धनगर : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतमबुद्धनगर ने बेरोजगार नवयुवकों/युवतियों का आवहान करते हुए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों द्वारा लाकडाउन अवधि में नियमों का पालन करते हुये जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार नवयुवक/युवतियाॅ अपना ऋण आवेदन पत्र घर से ही आनलाईन किया जा सकता है जिसके लिये आवेदक को https/www.kviconline.gov.in/pmegp पोर्टल पर जाकर kvib विभाग का चयन कर आवश्यक पपत्रों को अपलोड करते हुए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो मोबाइल नं0 7827626484/9837340999 पर सम्पर्क कर सकते है। आवेदन पत्रों के चयन सम्बन्धित अग्रिम कार्यवाही लाकडाउन के समाप्ति उपरान्त नियमानुसार अमल में लाई जायेगी।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment