ग्रेटर नोएडा : साइड-IV वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट विजय विश्वकर्मा ओर वाइस प्रेसिडेंट हरीश भाटी एवम सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से फायर ब्रिगेड के अधिकारी ग्यान प्रकाश शर्मा जी ओर आर.के. सिंह जी के सहयोग से कोविड-19 के बचाब हेतू, साइट-IV ग्रेटर नोएडा को फिर से सेनिटेशन कराया गया, साइड -IV के सभी पदाधिकारियों का ओर सभी मेम्बर ने फायर ब्रिगेड (कोरोना वारियर ) के सभी अधिकारियों ओर कर्मचारियों का फूलों से स्वागत किया, अधिकारीयों ने सोशल डिसटेंस का पालन करवाया ओर आगे भी अपने परिसर को सेनिटेशन करते रहने के लिए समझाया, हरीश भाटी ने बताया कि धीरे धीरे मार्केट खुल रही है और लोगों का आवागमन मार्केट में होने शुरू हो गया है ऐसे में मार्केट को सेनेटाइज करके अपने आने वाले ग्राहक को सुरक्षित माहौल देना चाहते हैं

इस अवसर पर रईस अहमद, शमशेर अब्बासी, सुनील(माॅयचा), शयामवीर भाटी, संदीप गुप्ता, डा.रजनी कान्त श्रीवास्तव, जे.बी.शर्मा, अजय विश्वकर्मा, विकास अग्रवाल मौजूद रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.