सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा भेंट किया

ग्रेटर नोएडा : धरती के ताप को कम करने एवं पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये समाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौतमबुद्धनगर के बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लोगों को तुलसी के पौधे भेंट कर पर्यावरण शुद्धता के लिये हर सम्भव प्रयास करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने चिकित्सा कर्मियों को तुलसी के पौधे भेंट करते हुए कहा कि तुलसी आयुर्वेद की दृष्टि से स्वास्थ्य के लिये बेहद गुणकारी पौधा है यह रोग प्रतिरोधक पौधा पाचन, इमयुनिटी क्षमता बढाने और मधुमेह जैसी बीमारी में रामबाण इलाज है इसलिये संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1000 तुलसी के पौधे लोगों को भेंट करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा सचिन्द्र मिश्रा ने संस्था द्वारा लोगो को तुलसी पौधा भेंट करने की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लडने में तुलसी का सेवन बेहद कारगर है यह प्राय: सभी घरों में पाया जाता है इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को रोजना किसी ना किसी रुप में तुलसी का सेवन करना चाहिये। इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी डा सुनीता यादव,अरविंद चौधरी, रणवीर चौधरी, सीमा माहेश्वरी, एस आर राणा, मो सादिक, सोनू और संजीव शर्मा आदि लोगों ने पर्यावरण शुद्धता की शपथ ली।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment