ग्रेटर नोएडा : सेक्टर अल्फा वन के शिव मंदिर के सामने के समय से ही निरंतर गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाना वितरण किया जा रहा है यह खाना वितरण का कार्य समाज सेविकाओं द्वारा किया जा रहा है जिनमें उर्मिला, ज्योति सिंह, आराधना और फूलवती शादी समाजसेवी करें अपना योगदान दे रही हैं समाज सेविकाओं का संकल्प है की इस महामारी के समय में कोई भी भूखा ना सोए।
आज गजेंद्र दत्त डाबरा महामंत्री भाजपा, एडवोकेट जितेंद्र गर्ग, नीरज चौधरी, धर्म कुमार शर्मा, राजकुमार गोयल, अंकुश, लवी चौधरी, अंकुर चौधरी आदि आदि लोगों ने भी भोजन वितरण में अपना सहयोग किया।