ग्रेटर नॉएडा : चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में गौतम बुध नगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वैभव नागर निवासी मिलक लच्छी को पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
समिति के संस्थापक जतन प्रधान व आलोक नागर ने बताया की समिति समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान करती रही है समिति वैभव नागर के सुंदर भविष्य की कामना करती हैं टॉपर वैभव नागर ने कहा कि मेरा सपना सपना आईएएस बनने का है और समाज की सेवा करना चाहता हूं
इस मौके पर जतन प्रधान ,आलोक नागर, कृष्ण नागर, अनुज रोसा ,पम्मी मावी, भूपेंद्र मावी ,डा विकास भाटी, आदि लोग मौजूद रहे।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल टॉपर को किया सम्मानित।
