ग्रेटर नॉएडा : ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर पी 3 से संबंधित अधिकारीगनों को अवगत कराना हे, कि सेक्टर में कई जगह गलियों के मोड़ो पर सीवर/ड्रेन के ढक्कन नदारद है जिस कारण कभी बाइक या कार या कोई जनमानस उनमें गिरकर चोटिल एवं दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है ,ये काफी समय से खुले हुए जिनपर यहां नियमित रूप से तैनात कर्मचारियों का ध्यान जाना चाहिए था जोकि नहीं गया, इससे यही प्रतीत होता है कि सभी संबंधित कर्मचारी बस अपना वक्त बिताकर वेतन का संग्रह कर रहे है पब्लिक कि समस्या या अपने फर्ज पर से सबका ध्यान हट ता जा रहा है इसलिए इनके ऊपर आसीन सीनियर अफसरों से हमारा अनुरोध है कि इस संबंध में अतिशीघ्र कार्यवाही कराने के आदेश सबंधित विभाग को पारित करे क्योंकि मानसून आ रहा है और इनमें पानी भर जाने से ये और अत्यधिक अदृश्य हो जाएंगे और किसी भी रेजिडेंट को चोटिल होना पड़ सकता है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.