ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले दादरी क्षेत्र के गांव रूपबास के तालाब में दलदल एवं बड़ी-बड़ी गाड़ियां होने के कारण तालाब का पानी गांव के मुख्य रास्तों पर भर चुका है समस्या को देखते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने गांव का दौरा कर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय नरेंद्र भूषण को पत्र भेजकर तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव रूपबास में काफी पुराने समय से तालाब है जो तालाब गांव के अंदर आबादी के बीच में आ चुका है तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं जिस कारण उसमें विषैले जीव जंतु पनप रहे हैं आए दिन तालाब के अंदर विषैले जीव जंतु निकालकर लोगों के घरों में घुस चुके हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कई बार ग्रामीणों को विषैले जंतुओं ने काट लिया है तालाब में दलदल होने के कारण आए दिन गांव के पशु भी दलदल में फंसने के कारण मृत्यु हो चुकी है उन्होंने कहा कि तालाब में गंदगी एवं झाड़ियों की वजह से तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर गांव के मुख्य रास्तों पर भरा हुआ है गांव के तालाब के दोनों तरफ से जाने वाले गांव के मुख्य रास्तों में लगभग 2/3 फीट पानी भर चुका है गांव के दोनों रास्ते बंद हो गए हैं
संगठन की कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया ने कहां की समस्या के संबंध में ग्रामीणों ने दादरी एसडीएम,जिलाधिकारी महोदय एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय को भी लिखित में शिकायत दी,लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों में काफी रोष है अगर समस्या का समाधान तत्काल नहीं हुआ तो ग्रामीण एवं संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ,
इस दौरान:संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर संजय भैया राजकुमार नेताजी सुरेश प्रधान जयपाल हवलदार बाबा शाहमल संदीप भाटी पवन,राजीव,अजीत नीरज भाटी सैंथली आदि लोग उपस्थित रहे.
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.