हमने ठाना है, करोना को हराना है।

नॉएडा : मास्क पहनने के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रसाशन व सरकार की मदद के क्रम ने बुद्धवार को 7x वेलफ़ेयर टीम के सदस्यों द्वारा सेक्टर 49 बरोला मार्केट में जाकर दुकानदारों व ख़रीददारों के साथ साथ बाज़ार में ऑटो, रिक्शा चालंकों व बाक़ी लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। इस अभियान में बच्चों द्वारा Corona Virus Awareness Theme पर बनाए गए चित्रों की मदद से लोगों में मास्क पहनने के प्रति जागरूकता लाने के एक छोटा सा प्रयास हे।
7x वेलफ़ेयर टीम की और से छोटी सी एक पहल हे जिसके चलते लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ ज़रूरतमंदो को रीयूज़बल मास्क वितरित भी किए गए।
इस अभियान में नोयडा पुलिस से दीपक कुमार जी का हार्दिक धन्यवाद जिनकी ओर से भी लोगों को जागरूक करने में मदद मिली।
पहले ये जागरूकता अभियान सेक्टर 50 मार्केट, सेक्टर 119/120 सब्ज़ी मंडी, कंचन जंगा, दुर्गा मार्केट, शोपरीक्ष मॉल सेक्टर 61 व 7x सेक्टोर्स में किया गया था। आगे भी ये अभियान इसी प्रकार चलता रहेगा।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment