नौएडा : ग्राम विकास संगठन गौतम बुद्ध नगर की दूसरी मीटिंग नॉएडा के गांव आगाहपुर मे सोरभ बैसोया के घर हुई मीटिंग की अध्यक्षता सतीश अवाना ने की मीटिंग का मक़सद गांवो की मूल समस्याओं का समाधान कराना और संगठन का विस्तार करना था संगठन के संस्थापक कर्मवीर गुर्जर ने कहा संगठन पूरी मजबूती के साथ गावों की समस्याओं को उठाने का काम करेगा और अथॉरिटी द्रारा उन समस्याओं का समाधान करने का भी काम करेगा संगठन के मुख्य मुद्दे है। जिन्हे जल्द ही संगठन उठाने का काम करेगा पंचायत चुनाव, स्कूल फीस, गावों के बारातघर और इनके साथ जो भी गावों की सभी मूल समस्याएं है उन पर यह संगठन मज़बूती से काम करेगा।
मीटिंग मे मुख्य रूप से एडवोकेट रणपाल अवाना,सुरेन्द्र गुर्जर,एडवोकेट राजकुमार,सोरभ बैसोया,धनेश प्रधान,नरेन्द्र बैसोया, रामवीर तंवर,उधम नागर,नवीन भाटी,डा.रजत शर्मा,पवन भाटी,गौरव भाटी, व और भी काफ़ी साथी मौजूद रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.