दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों ने 16 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए छात्रों को नहीं पढ़ाने का ऐलान किया है। शिक्षक न्याय मंच नगर निगम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खत्री ने बताया कि शिक्षकों को समय पर सैलरी नहीं दी जाती और न ही ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा फोन खरीदने और ठीक करवाने के रुपए मिलते हैं और न ही इंटरनेट का खर्च मिलता है।
आर्थिक तंगी से परेशानी
इससे कई शिक्षकों को आर्थिक तंगी के चलते कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसलिए वह इस आंदोलन को कर रहे हैं। उनके साथ इस आंदोलन में नगर निगम शिक्षक संघ व अन्य संगठन मिलकर शिक्षकों के हित के लिए आगे आए हैं। उनके मुताबिक जब तक शिक्षकों की समस्याओं का हल नहीं होता तब तक ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए शिक्षक नहीं पढ़ाएंगे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.